रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JUT) में 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राज्य का पहला ‘विनिमय 2025’ वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्वी न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल की सीईओ डॉ. अंजली आर. सिंह और प्रवीण रमन ने दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य माता-पिता को बच्चों के साथ सीखने और बढ़ने का साझा मंच उपलब्ध कराना है। आज के तेज रफ्तार जिंदगी में माता-पिता बच्चो की परवरिश से जुड़ी हुई कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इंटरनेट से जुड़े व्यावहारिक मुद्दे से लेकर बढ़ते शैक्षणिक दबाव तक। इन्हीं चिताओं को दूर करने के लिए अन्वी न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल जेयूटी आर जीनियस वेंचर्स के सहयोग से यह वर्कशॉप आयोजित कर रही है। आधुनिक पेरेंटिंग की जटिलताओं से निपटने के लिए अभिभावक को बच्चों और शिक्षकों के बीच खुले संवाद की जरूरत पर जोर देते हुए डॉक्टर अंजली आर सिंह ने कहा बच्चों के साथ लगातार संवाद और काउंसलिंग की जरूरत है। माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका बहुत खास हो गई है क्योंकि देश के को स्वास्थ्य नागरिक देना हमारी भी जिम्मेदारी है।
वर्कशॉप में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षा विभाग और स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अधिकारी, विधि और पुलिस विभाग के विशेषज्ञ, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, दादा-दादी, नाना-नानी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहित कई विशेषज्ञ शामिल होंगे।
बच्चों के साथ सतत संवाद और काउंसलिंग से ही होगा उनका सर्वांगीण विकास : डॉ. अंजली

