---Advertisement---

गढ़वा में स्वाइन फ्लू की दस्तक; खरौंधी के एक मरीज की बनारस में मौत, स्वास्थ विभाग अलर्ट

On: August 18, 2024 3:09 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

गढ़वा :- जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के करीवाडीह गांव निवासी एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू की बीमारी से शुक्रवार की देर रात मौत हो गयी. मृतक का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. वहां मौत के बाद शनिवार को शव का वाराणसी गंगा नदी घाट पर ही दाह संस्कार कर दिया गया. स्वाइन फ्लू की खबर मिलने पर शनिवार को गढ़वा जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मृतक की गांव पहुंची. वहां मृतक के संपर्क में रहे उसके परिजनों एवं पड़ोस के लोगों का जांच के लिए सेैंपल लिया गया. विदित हो कि शुक्रवार को ही स्वाइन फ्लू की मामला प्रकाश में आने के बाद मृतक के परिजनों सहित 24 लोगों को पृथकवास कर दिया गया था. आज उन सभी लोगों का जांच के लिए सेैंपल लिया गया. डॉ मिश्रा ने बताया कि यह सामान्य शारीरिक गतिविधि, हिमोग्लोबिन व इंफेक्शन आदि से संबंधित जांच है. संपर्क में आये ये लोग स्वाइन फ्लू से प्रभावित हैं या नहीं, इसके लक्षण का पता आठ दिन बाद ही चलेगा. उन्होंने कहा कि संपर्क में आये लोग जांच कराना चाहें, तो वे सीएचसी के माध्यम से जिला अस्पताल आ सकते हैं. या फिर परिस्थिति के अनुसार जांच टीम ही गांव पहुंचकर जांच करेगी.

वाराणसी जाने पर हुआ रोग का खुलासा

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को करीवाडीह गांव के एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद से ही गढ़वा स्वास्थ्य विभाग सभी एहतियात बरत रहा है. वाराणसी में चिकित्सा व स्वाइन फ्लू की पुष्टि से पूर्व गढ़वा में मरीज के इलाज व जांच करने वाले चिकित्सक भी पृथकवास में हैं. बताया जाता है कि करीवाडीह के उस व्यक्ति में नौ अगस्त को सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखे थे. इलाज के लिए वह सर्वप्रथम बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल आया था.

जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया था. गढ़वा सदर अस्पताल में डॉक्टर टी पीयूष ने मरीज का इलाज किया था. जब सदर अस्पताल में उसकी स्थिति बेहतर नहीं हुई, तो वह गढ़वा में ही परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. यहां भी उसकी स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही थी. इसके बाद वह इलाज के लिए वाराणसी चला गया. वाराणसी में उसका इलाज गैलेक्सी हॉस्पिटल में चल रहा था. वहां जांच के बाद अस्पताल ने मरीज को स्वाईन फ्लू होने की बात बतायी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने पत्र लिखकर गढ़वा सिविल सर्जन को मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने की जानकारी दी थी.

सबको सतर्क रहने की सलाह दी गयी है : सिविल सर्जन

इस संबंध में गढ़वा सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद गढ़वा स्वास्थ्य विभाग सभी एहतियातन कदम उठा रहा है. मरीज के परिवार के लोगों का सैंपलिंग की गयी है. उनके संपर्क के लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है. उसका सदर अस्पताल में इलाज करने वाले चिकित्सक डॉक्टर टी पीयूष को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दुर्गा पूजा पर नवयुवक क्लब में रामायण सीरियल का शुभारंभ, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी बोले – रामायण से प्रेरणा लेकर जीवन में उतारने की जरूरत

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 दिनों में 14 अभियुक्त गिरफ्तार, गढ़वा जेल भेजे गए

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश