---Advertisement---

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी गढ़वा पहुंचा, बिरसा मुंडा पार्क में हुआ भव्य स्वागत

On: January 6, 2026 10:34 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: झारखंड क्रिकेट टीम द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी भ्रमण पर रही प्रतिष्ठित ट्रॉफी आज गढ़वा जिला मुख्यालय पहुंची। बिरसा मुंडा पार्क एवं हेलीपेड स्थित नाट्य ऑटोटेरियम मंच पर ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में गाजे-बाजे, आतिशबाजी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच ट्रॉफी को मंच तक लाया गया।

ट्रॉफी का स्वागत गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज माहेश्वरम, उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, डॉ. पंकज प्रभात और सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव और एएसपी (अभियान) राहुल देव बड़ाइक सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त दिनेश यादव ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि गढ़वा जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और जिला प्रशासन द्वारा खेल आधारभूत संरचना के विकास के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही गढ़वा में एक सुदृढ़ क्रिकेट मैदान और आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।


उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी उतनी ही महत्वपूर्ण है और इसे कभी अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। अभिभावकों से भी उन्होंने अपील की कि वे अपने बच्चों को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें और उनकी रुचि के अनुसार सही मार्गदर्शन दें।

कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सदस्य, खेल से जुड़े अधिकारी, क्रिकेट खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। स्वागत समारोह ने जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now