ख़बर को शेयर करें।

India Tour Of Zimbabwe: टी20 क्रिकेट की चैंपियन टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। हालांकि, भारत की एक युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई है। जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल भारतीय कप्तान होंगे। सीरीज का पहला मैच शनिवार (6 जुलाई) से शुरू होगा। टी20 के सभी पांचों मैच एक ही वेन्यू (हरारे स्पोर्ट्स क्लब) पर खेले जाएंगे और भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे।

कौन सा चैनल मैच का लाइव टेलीकॉस्ट करेगा?

इन मैचों की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल, तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (अंग्रेजी) पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव एक पर उपलब्‍ध रहेगी।

टी20 सीरीज के लिए चुनी गई दोनों टीमें

भारत (पहले दो मैचों के लिए): शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा

टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच: शनिवार, 6 जुलाई 2024


भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरा टी20 मैच: रविवार, 7 जुलाई 2024


भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच: बुधवार, 10 जुलाई 2024


भारत बनाम जिम्बाब्वे चौथा टी20 मैच: शनिवार, 13 जुलाई 2024

भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच: रविवार, 14 जुलाई 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *