---Advertisement---

T20 World Cup IND vs AFG: सुपर-8 में आज भारत की अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और दोनों टीमों की संभावित एकादश

On: June 20, 2024 11:39 AM
---Advertisement---

T20 World Cup IND vs AFG: टी20 विश्व कप में भारत सुपर-8 की शुरुआत 20 जून (गुरुवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्‍तान के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले से कर रहा है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस मैदान में दो टी20 मुक़ाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 7 मैच जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है। उसने तीन मैचों में बैक टू बैक जीत दर्ज की है। उसने न्यूजीलैंड जैसी टीम को भी करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में भारतीय टीम को सुपर-8 मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पिच रिपोर्ट

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। स्पिनर्स के लिए वेस्टइंडीज की पिचें हमेशा से ही मुफीद रही हैं।

संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now