---Advertisement---

मझिआंव: आरके पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मना, प्रतिभाओं को मिला पुरस्कार

On: September 15, 2025 8:25 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): आरके पब्लिक स्कूल, उचरी, मझिआंव में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रार्थना, शपथ और लीड मी जैसी सभी गतिविधियां हिंदी में सम्पन्न हुईं।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के शिक्षक श्री राजेश कुमार पांडे ने हिंदी दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद कक्षा 8वीं की छात्रा निधि प्रिया ने स्वरचित कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया। कक्षा 10वीं की छात्रा सान्वी आनंद ने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया।

हिंदी दिवस पर विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें 8वीं कक्षा की विभा, इशिका और आराध्या, 9वीं कक्षा की तायिबा तथा 4वीं कक्षा की तज़किया को उनकी अद्भुत रचनात्मकता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा ने अपने संबोधन में मातृभाषा के रूप में हिंदी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी देश की प्रतिष्ठा, गौरव और एकता का प्रतीक है, जो हम सबको एक सूत्र में पिरोती है।

कार्यक्रम का सफल संचालन यमुना संदन के समन्वयक, श्री रूपेश कुमार पांडे ने किया। वहीं, विद्यालय के निदेशक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्री अलख नाथ पांडे ने अपने संदेश में हिंदी दिवस पर ऐसे प्रेरणादायक आयोजन की सराहना की और विद्यार्थियों को गर्व के साथ हिंदी का उपयोग करने की सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now