बुंडू : तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटन कराया गया। एसडीओ क़िस्टो कुमार बेसरा ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कराया इसके साथ ही एसडीओ ने सभी के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों में प्रथम नंबर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विकास कुमार मुंडा, दूसरे नंबर में सीपीआई (एम) के सुरेश मुंडा, तीसरे में हमार राज पार्टी के उदारकांत सिंह मुंडा, चौथे में जदयू प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, पांचवे में दमयंती मुंडा कैंची छाप, छठे नंबर में बाप पार्टी के प्रेम शंकर शाही मुंडा,सातवें नंबर में झापा के राजकुमार मुंडा, आठवें में लखींद्र मुंडा को घड़ी छाप, नौवें नंबर में गुंजल ईकीर सिंह मुंडा को ऑटो रिक्शा, दसवीं में गुरवा मुंडा एयर कॉन्डिंसनर, ग्यारहवें में जेहला टूटी को अलमीरा, बारहवें में देवनंदन सिंह मुंडा को टेलीविजन, तेरहवें परमेश्वरी शांडिल्य को चूड़ी छाप, चौदहवें में बीर सिंह मुंडा को सेब,पंद्रहवें में रवींद्र नाथ मुंडा को बेबी वॉकर, सोलहवें में सचिन पातर को चारपाई, सत्रहवें में सिंगराय टूटी को फुटबॉल प्लेयर,अठारहवें में हाराधन सिंह मुंडा को रिंग छाप आवंटन कराया गया है। सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिह्न लेकर प्रचार करते पाए जाएंगे।