जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के अवसर पर टाटा टी गोल्ड ने ‘बंगालर शिल्पी शोज्जितो पूजो’ अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत ब्रांड ने स्थानीय कलाकारों की कलाकृतियों से सजे सीमित संस्करण के त्योहारी पैक लॉन्च किए हैं, जिनमें बंगाल की समृद्ध संस्कृति और पूजा से जुड़े भावनात्मक पहलुओं को दर्शाया गया है।
इन पैकों पर कलाकार गौतम सरकार, गोपाल नस्कर, गौरव कुंडू, अंजन भट्टाचार्य और जोयिता बोस की रचनाएं शामिल हैं। किसी ने ढाक की थाप को जीवंत किया है तो किसी ने सप्तमी के शंख, अष्टमी की पूजा, नवमी का धुनुची नृत्य और दशमी का सिंदूर खेला उकेरा है। ऐक्रेलिक, ऑयल पेंटिंग, ड्राई पेस्टल, वॉटर कलर और डिजिटल आर्ट जैसी शैलियों में बनी ये कृतियां उपभोक्ताओं के लिए खास आकर्षण होंगी। 16 सितंबर को कोलकाता के ताज बंगाल में विशेष मीडिया सम्मेलन कर इन पैकों का अनावरण किया गया।
इस मौके पर टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स के भारत और दक्षिण एशिया के पैकेज्ड बेवरेजेज खंड के अध्यक्ष, पुनीत दास भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल त्योहार नहीं, बल्कि बंगाल की आत्मा है। इस अवसर पर एआई-आधारित टीवीसी भी लॉन्च किया गया, जिसमें चाय की भाप रंगों और चित्रों में बदलकर उत्सव की भावना को जीवंत करती है।