मुरी:-दक्षिण पूर्व रेलवे के मुरी जंक्शन पर देश के प्रगति के लिए भारतीय रेलवे का निरंतर प्रयास के क्रम में 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का आज शुभारंभ किया गया। जिसमें से टाटानगर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मुरी पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों तथा रेलवे अधिकारियों के द्वारा ट्रेन के मुरी पहुंचने पर हरी झंडी दिखाकर पुनः रवाना किया गया। ट्रेन को रवाना करने से पूर्व कार्यक्रम को लेकर मुरी प्लेटफार्म संख्या दो पर स्टेज बनाया गया था जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसका आए हुए आगंतुकों ने आनंद उठाया। मौके पर रांची मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता कोऑर्डिनेशन,वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी, मंडल एसीएम अनिल जेराई, हिंडालको के यूनिट हेड रोहित चौरसिया,मुरी सीसीआई एस रक्षित,मुख्य यार्ड मास्टर पी के साहू,जिला परिषद सदस्य (पूर्वी) लक्ष्मी कुमारी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, आरपीएफ ओसी संजीव कुमार, राजकीय रेल थाना के प्रभारी संतोष कुमार सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्ण साहू, सुशील महतो,मुखिया सीमा गोंझू,शर्मिला कुमारी समेत सैकड़ो रेल कर्मचारी मौजूद रहे।