---Advertisement---

टाटानगर: 40 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ आरपीएफ उड़ान दस्ता टीम ने एक को किया गिरफ्तार

On: November 17, 2025 8:31 AM
---Advertisement---

सीकेपी रेल मंडल के वरीय कमाडेंट पी कुट्टी को प्राप्त सूचना के अलोक में टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट के ओसी राकेश मोहन की पैनी निगाह बनी हुई है. इसी क्रम में

जमशेदपुर: झारखंड से बिहार में अवैध अंग्रेजी विदेशी शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर टाटानगर में आरपीएफ ओसी एवं यहां सक्रिय बलबीर प्रसाद के नेतृत्व वाली उड़न दस्ता टीम ने रविवार को संयुक्त चेकिंग अभियान में एक व्यक्ति को, 40 बोतल विदेशी शराब आईकॉनिक व्हाइट कंपनी के साथ पकड़ा।

बताया जाता है कि सीकेपी रेल मंडल के वरीय कमाडेंट पी कुट्टी को प्राप्त सूचना के अलोक में यह छापामारी की गई।

आरोपी शराब को बिहार ले जाने की फिराक में था. पकड़े गए व्यक्ति का नाम आदर्श कुमार है. पकड़े गए व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु आबकारी विभाग जमशेदपुर को सुपुर्द कर दिया गया है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now