रांची: त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खुशियों को दोगुना करने के लिए ए.सी. मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स, मेन रोड स्थित TBZ – THE ORIGINAL स्टोर ने नए आकर्षक ऑफ़र्स और भव्य कलेक्शन की घोषणा की है।

159 वर्षों की विरासत और उत्कृष्ट कारीगरी के लिए प्रसिद्ध त्रिभोवनदास भीमजी झवेरी (TBZ) देशभर में अपनी अनूठी डिज़ाइन, शुद्धता की गारंटी और पारंपरिक शिल्पकला व आधुनिकता के संगम के लिए जाना जाता है।
खास कलेक्शन
विशेष फेस्टिव ज्वेलरी
दुर्लभ एंटीक डिज़ाइन
भव्य ब्राइडल कलेक्शन
हल्के, स्टाइलिश और रोज़मर्रा के लिए उपयुक्त ज्वेलरी
त्योहारी ऑफ़र्स
गोल्ड रेट पर ₹500 प्रति ग्राम की छूट
गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 50% तक की छूट
डायमंड ज्वेलरी पर शून्य मेकिंग चार्जेस
गोल्ड कॉइन पर ₹99 प्रति ग्राम मेकिंग चार्ज
इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में फ्रैंचाइज़ी ओनर श्री संजय राजगढ़िया, श्री संचित राजगढ़िया, स्टोर मैनेजर एवं प्रवक्ता श्री अनिल यादव तथा पूरी स्टोर टीम मौजूद रही।
प्रवक्ता श्री अनिल यादव ने कहा – “त्योहार का मौसम रिश्तों और खुशियों को और प्रगाढ़ बनाता है। TBZ की ओर से हमारी कोशिश है कि हमारे ग्राहक इन सुनहरे पलों को आभूषणों की चमक और शुद्धता के साथ सहेजें। हम सदैव विश्वास, गुणवत्ता और नवीन डिज़ाइनों के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”