राजस्थान: जालौर के भीनमाल में शिक्षा विभाग को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें शहर के सरकारी विद्यालय का शिक्षक मंगलाराम बिश्नोई पिछले दिनों नाबालिग छात्रा को लेकर भाग गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को 24 घंटे में बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस द्वारा नाबालिग छात्रा को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। साथ ही आरोपी शिक्षक को पोक्सो कोर्ट, जालौर में पेश किया गया, जहां से आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।