जमशेदपुर:झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा के मधुपुर महाविद्यालय की टीम का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के युवा एवं खेल मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी से मधुपुर उनके आवास पर मिला। इस मौके पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने कहा झारखंड के 62 अंगीभुत महाविद्यालय में 11th का नामांकन बंद होने के कारण लगभग 5000 शिक्षक और कर्मचारी के ऊपर बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा है। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि आपकी समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया है और बहुत जल्द आपके समायोजन की दिशा में सरकार प्रयत्नशील है।
झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षक और कर्मचारी मोर्चा के द्वारा तीसरे दिन भी महाविद्यालय परिसर में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। और जब तक शिक्षक और कर्मचारियों का समायोजन नहीं हो जाता है तब तक वह इसी तरह कार्य को करते रहेंगे।
माननीय मंत्री महोदय से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संजलि कौसर, जावेद अख्तर अंसारी राज किशोर मुर्मू,विनोद दास,संगीता दास,अनिल कुमार दीपक कुमार अनुज कुमार, समीर मिश्रा, जीवेश सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।