गढ़वा: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपने शिक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा जी के आवास आबादगंज (डाल्टनगंज) , श्री वशिष्ठ पाठक जी के आवास गूरी गांव एवं श्री राम मनोहर चौबे जी उर्फ लुकाई गुरु जी के आवास केतार में जाकर उन्हें सम्मानित करते हुए चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को आकार देकर बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षक हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ हैं, जो अगली पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष गढ़वा मानिक राय जी भी मौजूद थे।