---Advertisement---

शिक्षक हमारे जीवन को आकार देकर बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं : ब्रह्मदेव प्रसाद

On: September 6, 2024 6:31 AM
---Advertisement---

गढ़वा: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपने शिक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा जी के आवास आबादगंज (डाल्टनगंज) , श्री वशिष्ठ पाठक जी के आवास गूरी गांव एवं श्री राम मनोहर चौबे जी उर्फ लुकाई गुरु जी के आवास केतार में जाकर उन्हें सम्मानित करते हुए चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को आकार देकर बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षक हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ हैं, जो अगली पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष गढ़वा मानिक राय जी भी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now