रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची के फार्मेसी स्कूल ने शिक्षकों के समर्पण और मार्गदर्शन को सम्मानित करने हेतु बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र एवं संकाय सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ फार्मेसी स्कूल के डीन द्वारा गरिमापूर्ण उद्घाटन भाषण के साथ किया गया, जिसने समारोह को सम्मानजनक और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया।
फार्मेसी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सपना केशरी, अकादमिक समन्वयक सुश्री अफरीन आलम तथा अन्य संकाय सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षकों की उस महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जो वे उनके भविष्य को आकार देने में निभाते हैं।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, छात्रों के प्रेरणादायी भाषण तथा शिक्षण संकाय को सम्मानित करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और शिक्षा तथा मार्गदर्शन की सच्ची भावना को बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ।
रांची: YBN स्कूल ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

