---Advertisement---

ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल तिलदाग में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

On: September 5, 2023 5:03 PM
---Advertisement---

संवाददाता:–आयुष दुबे

तिलदाग :- कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक ज्ञानचंद दुबे के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णानंद के फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक और भाषण प्रस्तुत किया साथ ही सभी शिक्षकों और बच्चो के द्वारा केक काटा गया।

मौके पर स्कूल की निदेशक ज्ञानचंद दुबे ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है. हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। वहीं मौजूद गिरिनाथ सिंह ने बच्चों को हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षण जीवन बदलने की कला है ।” “शिक्षक मन को प्रेरित करते हैं और दिलों को छूते हैं।” “एक शिक्षक का प्रभाव जीवन भर रहता है।” “महान शिक्षक सामान्य छात्रों को असाधारण बनाते हैं।”

विद्यालय के उपप्राचार्य महबूब आलम,शिक्षक नंदलाल कुमार,जावेद खान, शिक्षिका आरती कुमारी,पम्मी कुमारी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका के अलावा बच्चों के अभिभावक के उपस्थिति में कार्यक्रम को संचालित किया गया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now