---Advertisement---

हजारीबाग : सांसद द्वारा गठित टीम ने किया शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण

On: October 5, 2023 3:09 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा के द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की जांच हेतु गठित टीम के द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेडिकल कॉलेज की बहुत सारी कमियों से टीम के सदस्यों को अवगत कराया गया। सर्वप्रथम ओल्ड आईसीयू में जांच के क्रम में पाया गया की वार्ड की खिड़की टूटी हुई है, जिसके कारण वार्ड में लगे एसी को चलाने में दिक्कत होती है तथा वार्ड में दो और एसी की सख्त आवश्यकता है। आईसीयू वार्ड के बाथरूम की स्थिति भी काफी दयनीय नजर आई जहां बाथरूम में गंदगी भरा हुआ है। पैन में गंदा पानी जमा हुआ है जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इतने मरीजों के लिए एक शौचालय पर्याप्त नहीं है। डायलिसिस केंद्र के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि डायलिसिस सेंटर में विस्तार करने की आवश्यकता है साथ ही यहां बिजली की जर्जर स्थिति है और बिजली के बिना यहां कार्य करना संभव नहीं है। अगर वार्ड को सोलर लाइट कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। डायलिसिस सेंटर में ऑक्सीजन की भी भारी कमी नजर आई ।सांसद जयंत सिन्हा द्वारा उपलब्ध करवाए गए ऑक्सीजन प्लांट से पाइप के द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने से समस्या का समाधान हो जाएगा। ट्रामा सेंटर के आसपास बेतरतीब तरीके से गाड़ी और मोटरसाइकिल आदि लगा रहता है जिसके कारण चिकित्सकों और एंबुलेंस के आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे मरीजों और चिकत्सकों के आने-जाने की परेशानी खत्म हो। ट्रामा सेंटर में एक चुस्त दुरुस्त गार्ड की आवश्यकता है जबकि यहां पर एक बूढ़े और सुस्त होमगार्ड की ड्यूटी लगी हुई है जो काफी गलत प्रतीत होता है। बच्चों के टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि यहां पर मरीजों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने में काफी दिक्कत आ रही है तथा इंटरनेट में असुविधा के कारण बच्चों के टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कत हो रही है।

अगर टीकाकरण केंद्र में वाई-फाई कनेक्शन प्रदान कर दिया जाए तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। विदित हो कि टीकाकरण केंद्र के प्रथम तल्ले में वाई-फाई कनेक्शन किया गया है। टीकाकरण केंद्र के कर्मचारियों को बैठने के लिए कुर्सियों की भी आवश्यकता है जिसका समाधान तत्काल किया जाना चाहिए। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनके रजिस्ट्रेशन करने हेतु दो काउंटर बढ़ाने की भी आवश्यकता है। ट्रामा सेंटर के पास एक पूछताछ केंद्र ओपीडी के बगल में खोला जाए, जिससे आने वाले मरीजों को इलाज में सहयोग हो।

ट्रामा सेंटर में आए हुए सर्दी खांसी आदि मरीजों का इलाज भी बिना भर्ती के किया जाए। ऐसी शिकायत मिली कि चिकित्सकों के द्वारा शाम के समय कहा जाता है कि बिना भर्ती किए हुए आपका बुखार, सर्दी, खांसी आदि रोगों का इलाज नहीं किया जा सकता है जो सरासर ग़लत है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। सांसद द्वारा उपलब्ध करवाए गए वेंटिलेटर भी वार्ड में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 108 एंबुलेंस की सेवा की व्यवस्था में सुधार हेतु सिविल सर्जन से कहा गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि 108 एंबुलेंस की सेवा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सांसद प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग ज्योति कुमार गुड्डू सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार विजन संसद के निजी सचिव हिमांशु कुमार, जैन सिंह मीडिया प्रभारी, अनिल सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। इन तमाम कमीयों को दूर करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट से कल मुलाकात कर इन समस्याओं का निदान हेतु प्रतिवेदन दिया जाएगा और साथ ही सांसद महोदय को भी इसकी सूचना प्रेषित की जाएगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा, एक दर्जनभर से अधिक लोग घायल

26 वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और वाद्ययंत्र प्रतियोगिता 12 दिसंबर से शुरू

झारखंड के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान सपरिवार पहुंचे देवघर, बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

पतंजलि राज्य स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन 14 दिसंबर को जमशेदपुर में

कोलकाता:फुटबॉलर मेस्सी के कार्यक्रम में बवाल,मुख्य आयोजक अरेस्ट, डीजीपी ने फैंस को टिकट का पैसा वापस करने को कहा

मंईयां सम्मान योजना: लाभार्थियों को एक साथ मिलेंगी दो किस्तें, जानें किन महिलाओं को मिलेगा लाभ और किसको नहीं