हजारीबाग : सांसद द्वारा गठित टीम ने किया शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण

ख़बर को शेयर करें।

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा के द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की जांच हेतु गठित टीम के द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेडिकल कॉलेज की बहुत सारी कमियों से टीम के सदस्यों को अवगत कराया गया। सर्वप्रथम ओल्ड आईसीयू में जांच के क्रम में पाया गया की वार्ड की खिड़की टूटी हुई है, जिसके कारण वार्ड में लगे एसी को चलाने में दिक्कत होती है तथा वार्ड में दो और एसी की सख्त आवश्यकता है। आईसीयू वार्ड के बाथरूम की स्थिति भी काफी दयनीय नजर आई जहां बाथरूम में गंदगी भरा हुआ है। पैन में गंदा पानी जमा हुआ है जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इतने मरीजों के लिए एक शौचालय पर्याप्त नहीं है। डायलिसिस केंद्र के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि डायलिसिस सेंटर में विस्तार करने की आवश्यकता है साथ ही यहां बिजली की जर्जर स्थिति है और बिजली के बिना यहां कार्य करना संभव नहीं है। अगर वार्ड को सोलर लाइट कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। डायलिसिस सेंटर में ऑक्सीजन की भी भारी कमी नजर आई ।सांसद जयंत सिन्हा द्वारा उपलब्ध करवाए गए ऑक्सीजन प्लांट से पाइप के द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने से समस्या का समाधान हो जाएगा। ट्रामा सेंटर के आसपास बेतरतीब तरीके से गाड़ी और मोटरसाइकिल आदि लगा रहता है जिसके कारण चिकित्सकों और एंबुलेंस के आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे मरीजों और चिकत्सकों के आने-जाने की परेशानी खत्म हो। ट्रामा सेंटर में एक चुस्त दुरुस्त गार्ड की आवश्यकता है जबकि यहां पर एक बूढ़े और सुस्त होमगार्ड की ड्यूटी लगी हुई है जो काफी गलत प्रतीत होता है। बच्चों के टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि यहां पर मरीजों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने में काफी दिक्कत आ रही है तथा इंटरनेट में असुविधा के कारण बच्चों के टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कत हो रही है।

अगर टीकाकरण केंद्र में वाई-फाई कनेक्शन प्रदान कर दिया जाए तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। विदित हो कि टीकाकरण केंद्र के प्रथम तल्ले में वाई-फाई कनेक्शन किया गया है। टीकाकरण केंद्र के कर्मचारियों को बैठने के लिए कुर्सियों की भी आवश्यकता है जिसका समाधान तत्काल किया जाना चाहिए। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनके रजिस्ट्रेशन करने हेतु दो काउंटर बढ़ाने की भी आवश्यकता है। ट्रामा सेंटर के पास एक पूछताछ केंद्र ओपीडी के बगल में खोला जाए, जिससे आने वाले मरीजों को इलाज में सहयोग हो।

ट्रामा सेंटर में आए हुए सर्दी खांसी आदि मरीजों का इलाज भी बिना भर्ती के किया जाए। ऐसी शिकायत मिली कि चिकित्सकों के द्वारा शाम के समय कहा जाता है कि बिना भर्ती किए हुए आपका बुखार, सर्दी, खांसी आदि रोगों का इलाज नहीं किया जा सकता है जो सरासर ग़लत है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। सांसद द्वारा उपलब्ध करवाए गए वेंटिलेटर भी वार्ड में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 108 एंबुलेंस की सेवा की व्यवस्था में सुधार हेतु सिविल सर्जन से कहा गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि 108 एंबुलेंस की सेवा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सांसद प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग ज्योति कुमार गुड्डू सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार विजन संसद के निजी सचिव हिमांशु कुमार, जैन सिंह मीडिया प्रभारी, अनिल सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। इन तमाम कमीयों को दूर करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट से कल मुलाकात कर इन समस्याओं का निदान हेतु प्रतिवेदन दिया जाएगा और साथ ही सांसद महोदय को भी इसकी सूचना प्रेषित की जाएगी।

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles