---Advertisement---

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों को मिली जगह

On: October 26, 2024 2:12 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। कुल मिलाकर 18 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। जिसमें 3 खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। वहीं 3 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने गए हैं। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है और जसप्रीत बुमराह उप कप्तान होंगे। हालांकि दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रिजर्व प्लेयर्स भी चुने हैं। भारत ने मुकेश कुमार और नवदीप सैनी के साथ-साथ खलील अहमद को रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना है। नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now