---Advertisement---

भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान

On: November 23, 2025 5:49 PM
---Advertisement---

IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसी को लेकर भारतीय चयन समिति ने गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बैठक कर वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। अहम बात यह है कि इस बार टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है।

क्यों बदला कप्तान?

चयनकर्ताओं ने जानकारी दी कि नियमित कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी, जबकि उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान लगी चोट से अब तक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में वनडे सीरीज की जिम्मेदारी राहुल को दी गई है।

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन

घोषित स्क्वॉड में अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और नीतीश रेड्डी जैसे युवा चेहरों को भी मौका मिला है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के बीच बंटी रहेगी।

तेज गेंदबाज़ी यूनिट की कमान प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर संभालेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम:

केएल राहुल (कप्तान)

रोहित शर्मा

यशस्वी जायसवाल

विराट कोहली

तिलक वर्मा

ऋषभ पंत

वॉशिंगटन सुंदर

रवींद्र जडेजा

कुलदीप यादव

नीतीश कुमार रेड्डी

हर्षित राणा

ऋतुराज गायकवाड़

प्रसिद्ध कृष्णा

ध्रुव जुरेल

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now