---Advertisement---

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

On: September 29, 2024 4:22 AM
---Advertisement---

IND vs BAN T20I Series: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जो 6 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जबकि वरुण चक्रवर्ती तीन साल बाद टीम इंडिया में वापस आए हैं। वहीं संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में चुना गया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है। इसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now