बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 15 वर्षीय किशोरी (निशा) की निर्मम हत्या ने इलाके में खौफ फैला दिया है। लड़की दो दिन पहले अपने घर से लापता हुई थी; घर वालों ने उसकी तलाश की तो आज उसके घर के पास एक बाग में उसका शव मिला। घर वालों का कहना है कि शव पर गहरे व घातक चोटों के निशान थे। गला रेत दिया गया था, हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे और नाक में रेत व गोंद भरी हुई थी। यह तमाम बातें एक बेहद क्रूर और अमानवीय अपराध का संकेत देती हैं।
लड़की लापता होने के एक दिन बाद उसके भाई ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें तीन लोगों पर अपहरण का आरोप था। अब जब शव मिला है, तो परिवार की दु:खों की कहानी और गहरी हो गई है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि लड़की के साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या की गई। घटना स्थल पर भरी-पड़ी चीख-पुकार व रोते परिवार का दृश्य सामने आया।
स्थानीय सर्कल ऑफिसर हर्षिता तिवारी (मिहीपुरवा) ने बताया कि अब तक तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस जांच के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
बहराइच में किशोरी की बेरहमी से हत्या: हाथ-पैर तोड़े, नाक में बालू और गोंद भरा; बाग में मिला शव














