---Advertisement---

तेजस्वी यादव पर दो राज्यों में केस, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप

On: August 23, 2025 8:15 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। महज 24 घंटे के भीतर ही उनके खिलाफ महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक कार्टून शेयर किया था।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि राजद नेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352 और 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था।

वहीं, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सदर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिल्पी गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तेजस्वी यादव की अमर्यादित टिप्पणी और पोस्ट से पूरे देश की जनता आहत है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून साझा किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया की रैली में “बयानबाजी की मशहूर दुकान” चलाने वाले दुकानदार के रूप में दिखाया गया था। कार्टून के साथ तेजस्वी ने लिखा था – “आज गया में झूठ और बयानबाजी की दुकान सजेगी! प्रधानमंत्री जी, आप बेढंगी जुबान से झूठ और बयानबाजी का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह आपके इन झूठ और बयानबाजी के पहाड़ों को ढहा देगी। अपने 11 साल और एनडीए के 20 सालों के शासन का हिसाब दीजिए।”

गया की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और लालू-तेजस्वी परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा – “लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी। इस इलाके में माओवादी आतंक हावी था, शाम के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे। लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। इनकी सरकारों ने जनता के पैसों को सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का साधन बनाया।”

राजनीतिक हमलों और तीखी बयानबाजी के बीच अब मामला कानूनी दायरे में पहुंच गया है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दर्ज हुए इन दो केसों के बाद तेजस्वी यादव के लिए आने वाले दिन और मुश्किल साबित हो सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now