---Advertisement---

टेल्को रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा ने एस. करुणानिधि को दी भावभीनी विदाई

On: July 21, 2024 2:05 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :टेल्को रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा ने योग साधक एस. करुणानिधि को भावभीनी विदाई दिया। विदाई समारोह टेल्को स्थित गणेश मंदिर परिसर में किया गया जहां प्रातः कालीन योग सत्र के बाद यज्ञ – हवन का आयोजन किया गया।


समारोह को संबोधित करते हुए पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि एस. करुणानिधि टाटा मोटर्स जमशेदपुर में 40 वर्ष सेवा पूरी की। इस दौरान इन्होंने कंपनी के तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही साथ पतंजलि योग कक्षा से जुड़कर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत करने का कार्य करते रहे। अब वह चेन्नई में अपने बच्चों के साथ रहने जा रहे हैं। वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास ने कहा कि करुणानिधि अपने मृदुल स्वभाव से सब का मन मोह लेते हैं। उन्होंने एस. करुणानिधि के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। समारोह के दौरान शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रॉकेट पार्क योग कक्षा के सभी साधकों ने शॉल ओढ़ाकर एस. करुणानिधि एवं उनकी धर्मपत्नी के. कमला का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।

समारोह का समापन वैदिक हवन और भजन के साथ हुआ। समारोह के सफल आयोजन में मुनिराज, बिपाशा सारंगी, प्रतिमा सारंगी, अतुल चंद्र गोराई, अमरनाथ, राम फलक चौधरी, श्रीराम कृष्णा, राजेश कुमार लाल, विसर्जन शर्मा, हरिहर राय, मनोज प्रसाद, सुमित कुमार सौरभ दुबे, रूना कुमारी, मीनू झा, प्रतिमा देवी और बबीता शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका