---Advertisement---

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव फ्रांस में गिरफ्तार

On: August 25, 2024 3:39 AM
---Advertisement---

पेरिस (फ्रांस): टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और सीईओ अरबपति पावेल ड्यूरोव (39) को 24 अगस्त की शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, ड्यूरोव को उनके निजी जेट के बॉर्गेट हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हिरासत में लिया गया। वे अजरबैजान की राजधानी बाकू से पेरिस पहुंचे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर ही फ्रांसिसी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार टेलीग्राम पर कंटेट मॉडरेटर की कमी पर फ्रांस पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मॉडरेटर की कमी की वजह से मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। इसी मामले में CEO ड्यूरोव पर एक्शन लिया गया है। ड्यूरोव को लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप से संबंधित अपराधों के लिए वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

टेलीग्राम को अन्य सोशल मीडिया साइट की तरह ही प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में पहचान मिली है। यह ऐप रूस, यूक्रेन और पूर्वी यूरोप के देशों में खासा लोकप्रिय है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now