---Advertisement---

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, पिता ने ही घर में मारी गोली

On: July 10, 2025 1:09 PM
---Advertisement---

गुरूग्राम: भारत की एक युवा टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके घर में ही मौत के घाट उतार दिया गया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या का आरोप पिता पर ही लगा है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी, सुशांत लोक फेस-2 स्थित E-157 फ्लैट में ये दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बताया जा रहा है कि टेनिस खिलाड़ी राधिका को उनके पिता ने अपने ही घर में गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात दोपहर को उस वक्त हुई, जब बाप-बेटी घर में अकेले थे।

आसपास के लोगों ने उनके मकान से 3 बार गोली चलने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि राधिका खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी। उसके पिता पास में ही बैठे थे। लोगों ने तुरंत राधिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने राधिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता उसके सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज थे। उन्होंने कई बार इस बारे में को टोका भी था। इसके अलावा पुलिस अन्य कारणों की भी छानबीन कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now