---Advertisement---

सरायकेला में बाघ का आतंक, बैल पर हमला कर चूस लिया खून

On: January 3, 2025 12:59 PM
---Advertisement---

सरायकेला: जिले में आम नागरिकों के बीच दहशत का माहौल है। सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बाघ आने की खबर के बाद लोगों के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने लगी है। मजदूर काम छोड़ छोड़ कर अपने घर की ओर जा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों को लेकर लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिले के चौका थाना अंतर्गत तुलग्राम और बालीडीह के बीच जंगल में मंगलवार को बाघ आने की खबर पूरे क्षेत्र में जोरों पर है।

तुलग्राम और बालीडीह जंगल के कोचा में एक बैल भी मृत अवस्था में मिला है। बैल के गला, पैर और अन्य स्थानों में चोट के निशान है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में एक बाघ पहुंचा है। बैलों को जंगल पहुंचाने वाले एक बच्चे ने उसे देखा भी है। बताया गया कि बाघ ने बैल के गले पर वार कर उसका खून चूस लिया।

बताया जा रहा है की बाघ को जिस युवक ने देखा है उसको बुखार आ गया है। वैसे वन विभाग के कई पदाधिकारी जंगल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। जंगल में जानवर के पंजा के बड़े बड़े निशान भी मिलने की बात कही जा रही है। खबर फैलने के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया है। रेंजर शशि प्रकाश ने बताया कि अभी तक बाघ की गतिविधि के बारे में पता नहीं है. जगह-जगह पर ट्रैकिंग कैमरे लगाये गये हैं। वन विभाग ने तुलाग्राम, खूंटी, मुरीबेड़ा समेत आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now