पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब सुबह 5:30 बजे बालाकोट के डब्बी गांव के पास LoC के नजदीक संदिग्ध गतिविधि देखी गई। व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद इलाके में मुठभेड़ छिड़ गई।
अतिरिक्त बल तैनात
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि इलाके में सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सैनिकों की पुनः तैनाती की गई है। जवानों को उच्च सतर्कता पर रखा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि जब सेना का तलाशी दल पूर्व में हुई मुठभेड़ वाले स्थल के पास पहुंचा तो आतंकियों ने फिर से भारी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी जोरदार गोलीबारी की।
इलाके की घेराबंदी
घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सेना ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है ताकि छिपे हुए आतंकियों को पकड़ा जा सके या ढेर किया जा सके। बताया जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक, अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी और इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है। सेना की ओर से किसी भी प्रकार के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।













