जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, बारामूला में हाईवे किनारे लगाई गई आईईडी को सेना के जवानों ने नष्ट कर दिया। बारामूला के खानगुंड इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे आतंकियों ने आईईडी को प्लांट किया था। जिसके द्वारा आतंकी किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले थे। गुरुवार को भारतीय सेना की चिनार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया।