सावन का पहला सोमवारी आज: 750 फीट ऊंची चोटी पर विराजमान 105 वर्ष पुराना राजा पहाड़ी शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए है आस्था व विश्वास का केंद्र..

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जयसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)।। झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय से 2 किमी दूरी पर स्थित प्रसिद्ध राजा पहाड़ी शिव मंदिर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। राजा पहाड़ी शिव मंदिर की ख्याति पलामू प्रमंडल सहित सीमावर्ती उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तक फैली हुई है। पहाड़ की लगभग 750 फीट ऊंची चोटी पर अवस्थित यह शिव मंदिर प्राकृतिक हटाओ से परिपूर्ण लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का केंद्र है। वैसे तो सालों भर यहां श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के लिए आते रहते है, लेकिन श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से आकर बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना व जलाभिषेक करते हैं तथा अपनी मन्नतें मांगते हैं।

श्रद्धालुओं का भी मानना है कि राजा पहाड़ी शिव मंदिर पूजा श्रद्धा पूर्वक मांगी हुई हर मन्नते पूरी होती है। प्रत्येक सावन माह तक चलने वाली यह श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जल समर्पित करते हैं और मेले का आनंद लेते हैं। पहाड़ की चोटी पर अवस्थित यह शिव मंदिर का स्थल मनोरम है और प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है पहाड़ के चारों तरफ पेड़-पौधों की हरियाली ही हरियाली है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर जाने का बना पीसीसी पथ और उसके किनारे हरे भरे पौधे श्रद्धालुओं को सहसा अपनी और आकर्षित करती है जिसे लोग इस मनोरम दृश्य को अपने फोन के कैमरे में कैद करते हैं व सेल्फी लेकर भरपूर लुफ्त उठाते हैं।

राजा पहाड़ी शिव मंदिर का इतिहास…

राजा पहाड़ी शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा 750 फीट चोटी पर वर्ष 1917 ई० में भगवान रुद्र की स्थापना कर पूजा प्रारंभ किया गया था। 1980 ई० से इस मंदिर में प्रातः पूजन एवं संध्या आरती होते आ रहा है। इसके बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने से आस्था का केंद्र बनते गया और वर्ष 1988 ई० में मंदिर निर्माण समिति द्वारा राजा पहाड़ी शिव मंदिर का शिलान्यास वनांचल गुरु शंकराचार्य द्वारा मंदिर का कराया गया था। वही शिवलिंग का स्थापना कर पुराने व छोटे मंदिर की जगह विशाल मंदिर निर्माण के आधारशिला रखी गई इसके बाद वर्ष 2013 में नर्मदेश्वर शिवलिंग का स्थापना किया गया। जिसके बाद से ही झारखंड सहित अन्य राज्य में इस मंदिर को राजा पहाड़ी शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है।

इस बार दो माह के सावन में राजा पहाड़ी पर लगेगी भव्य श्रावणी मेला, उमड़े का भीड़, बच्चे उठाएं झूले का आनंद…

इस बार दो माह के सावन में राजा पहाड़ी शिव मंदिर पर श्रावणी मेला का आयोजन होगा। जो देखने लायक योग होता है। मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। इस निर्माण कार्य में जनप्रतिनिधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां पर मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन, सभागार, यात्री शेड,धर्मशाला बनाए गए हैं। पेयजल की व्यवस्था है,इन सुविधाओं के कारण यहां प्रतिवर्ष वैवाहिक कार्यक्रम के लिए लोग आते हैं। मंदिर निर्माण समिति के सचिव नंदलाल प्रसाद ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर को चार चांद लगाने के लिए चारों तरफ झालर,बत्ती,लाइट द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया है। साथ ही साउंड सिस्टम भी लगाए गया है।

उन्होंने बताया कि हर सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ होती हैं, हालांकि इस वर्ष 2 माह का श्रावणी मेला है। पहले सोमारी को लगभग 60 से 80 हजार शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी भक्तों के लिए मंदिर समिति की ओर से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अलावा दूरदराज से आने वाले शिव भक्तों के लिए ठहरने की व्यवस्था एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई है। श्रावणी मेला को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है। इसी के साथ सावन की पहली सोमवारी को सुबह से ही विधिवत पूजा अर्चना के बाद गढ़वा जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा श्रावणी महोत्सव मेला का शुभारंभ होगा।

क्या कहते मंदिर पुजारी..

मंदिर के पुजारी गोविंद पाठक ने बताया कि मंदिर निर्माण समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष भगवान शिव का महारुद्राभिषेक किया जाता है, उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को कई प्रकार का सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।

प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक जायसवाल,युवा समाजसेवी विक्रांत सिंह उर्फ सोनू ने कहा कि राजा पहाड़ी मंदिर में हम लोग आस्था के साथ आते हैं अभीतक जो भी लोग मन्नत भगवान मांगते है भगवान मेरी मन्नत को पूरा करते है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के किए प्रकार का व्यवस्था किया जाता है।

Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
Video thumbnail
सीरियल धमाकों से दहला इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने..!
01:16
Video thumbnail
10वीं बोर्ड पेपर लीक पर गरजे पूर्व विधायक भानु, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर CM हेमंत पर बोला हमला!
01:35
Video thumbnail
दो बार MLA मंगल कालिंदी,लेकिन सड़क जर्जर,सड़क पर नाले का गंदा पानी,रेल क्रॉसिंग पर जाम,लोग परेशान
01:47
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles