---Advertisement---

सिसई में हनुमान वाटिका का 10वां वार्षिक महोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया, जल्द शुरू होगा मंदिर निर्माण कार्य

On: May 6, 2025 4:29 PM
---Advertisement---

मदन साहु


सिसई (गुमला): प्रखंड में थाना रोड स्थित हनुमान वाटिका का 10वां वार्षिक महोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। महोत्सव की शुरुआत प्रातःकाल वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन के साथ हुई, जिसे पंडित रणधीर पंडा द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया।


बजरंगबली की इस प्रतिमा की स्थापना वर्ष 2015 में हनुमान वाटिका के संस्थापक सदस्य दिनेश साहू द्वारा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर की गई थी। तभी से यह स्थान हनुमान वाटिका के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध है और स्थानीय श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है।

वार्षिक महोत्सव के अवसर पर मुख्य पुजारियों में दिनेश साहू, गीता देवी, कुंदन शर्मा, नगेंद्र साहू, वर्षा साहू, युगल किशोर उराँव, दिग्विजय साहू, दीप्ति गौरव, गीता कुमारी, सोनू प्रसाद और शिवती देवी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने हनुमान जी की पूजा, आरती और प्रसाद वितरण में भाग लिया। साथ ही भंडारे का आयोजन कर सभी श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया।


समिति की ओर से जानकारी दी गई कि श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था को देखते हुए हनुमान मंदिर निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा।

हनुमान वाटिका समिति में संस्थापक सदस्य दिनेश साहू, अध्यक्ष धनीराम यादव, सचिव प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष कुंदन शर्मा, युगल किशोर उराँव, शंभू शर्मा, विजय साहू, राजकिशोर शंभू, सत्यप्रकाश साहू, कमलेश गुप्ता, प्रदीप साहू, निरंजन सिंह और मुकेश ताम्रकार सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

महोत्सव में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now