13 वर्षीय बच्ची गुम,12 घंटे बाद उलीडीह पुलिस ने कहा मामला उनके थाना का नहीं,मानगो पुलिस बोली घाटशिला में है,उसके बाद फिर कहा कुंभ नहा रही है..!
विकास सिंह ने कहा कि 13 वर्षीय बच्ची का अचानक देर रात लापता हो जाना और प्रशासन के द्वारा गंभीरता से ना लेना यह बहुत ही शर्मनाक बात है विकास सिंह ने कहा कि आए थानेदार को अपने थाना क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं रहने के कारण पीड़ितों को खामियाजा भुगतना पड़ता है और अपराधी आसानी से समय मिल जाने के कारण स्थल छोड़कर फरार हो जाते हैं ।
- Advertisement -