ख़बर को शेयर करें।

रांची: अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में जेल भेजा गया फिरोज अली जमानत पर छूटने के तीन दिन बाद शनिवार शाम अपने घर में फांसी पर झूल गया। परिजन तुरंत उसे रिम्स ले गए, जहां रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। देर रात रिम्स में उसकी मौत की सूचना मिलने पर हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की। आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मालूम हो कि 13 दिसंबर 2024 को छात्राओं से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर 16 दिसंबर 2024 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

छेड़खानी करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि फिरोज अली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दंगा भड़काने के आरोप में पहले भी उसे जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।