---Advertisement---

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, 2026 से स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी

On: August 21, 2025 4:27 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने नई पीढ़ी को अपने राज्य के संघर्षशील नायक से जोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाया है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने घोषणा की है कि वर्ष 2026 से राज्य के सभी विद्यालयों के पाठ्यक्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी शामिल की जाएगी।


आठ किताबों में जुड़ेगा अध्याय

इस निर्णय के तहत कक्षा पहली से बारहवीं तक की कुल आठ किताबों में शिबू सोरेन के जीवन पर अध्याय जोड़े जाएंगे।

कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को उनका परिचय कहानियों और सरल शब्दों में मिलेगा।

उच्च कक्षाओं में उनके सामाजिक-राजनीतिक संघर्ष, आदिवासी अस्मिता, समाज सुधार और संसदीय योगदान पर विस्तार से पढ़ाया जाएगा।

शिक्षा विभाग का मानना है कि बच्चों को केवल राष्ट्रीय नेताओं से नहीं बल्कि अपने राज्य के जननायकों से भी परिचित होना चाहिए। इसके लिए किताबों के साथ-साथ प्रोजेक्ट वर्क और गतिविधियों के जरिए भी विद्यार्थियों को इस विषय से जोड़ा जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) ने सामग्री तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विशेषज्ञों की टीम अलग-अलग आयु वर्ग के अनुरूप भाषा और प्रस्तुति तय करेगी ताकि विषय बच्चों के लिए प्रेरक और रोचक लगे।

शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने इस पहल पर कहा – “दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड की पहचान को नई ऊंचाई दी। उनका संघर्ष, उनके मूल्य और जनता के अधिकारों के लिए उनकी प्रतिबद्धता नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी न केवल उनके जीवन से परिचित हों बल्कि यह भी समझें कि समाज में बदलाव लाने के लिए संघर्ष और ईमानदारी कितनी जरूरी है।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now