झारखंड वार्ता
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मोहनजोदड़ो में खुदाई के दौरान तांबे के सिक्कों से भरा एक बर्तन मिला है। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने संरक्षण निदेशक, सैयद शाकिर शाह के हवाले से बताया कि, “मजदूर गुरुवार को एक ढही हुई दीवार की खुदाई कर रहे थे, तभी उनकी नजर प्राचीन तांबे के सिक्कों से भरे एक बर्तन पर पड़ी। बर्तन में सावधानी पूर्वक पैक किए गए सिक्कों को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।“
