SA vs NAM: क्रिकेट इतिहास में 12 अक्टूबर 2025 का दिन साउथ अफ्रीका के लिए बेहद कड़वा साबित हुआ। कभी वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज मानी जाने वाली यह टीम अब एक ऐसे रिकॉर्ड की हिस्सेदार बन गई है, जिसे वह लंबे समय तक भूलना नहीं चाहेगी। नामीबिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नामीबिया का ऐतिहासिक पल
यह मुकाबला नामीबिया क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया है। पहली बार अपनी सरजमीं पर किसी इंटरनेशनल मुकाबले में उतरते हुए टीम ने न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि क्रिकेट जगत को चौंका दिया। यह जीत नामीबिया की किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ चौथी जीत है। इससे पहले वे आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका को मात दे चुके हैं।
नामीबिया के हीरो
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। कप्तान गेरार्ड एरासमस ने भी 21 गेंदों में 21 रन की अहम पारी खेली।
गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को किया बेबस
नामीबिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। रुबेन ट्रम्पेलमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। मैक्स हेइंगो ने 2 विकेट, जबकि कप्तान एरासमस, डेविड वीजा और बेन शिकोंगो ने 1-1 विकेट हासिल किया।
साउथ अफ्रीका के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड
यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम को किसी एसोसिएट देश से टी20 इंटरनेशनल में हार का सामना करना पड़ा है।
क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, यह हार साउथ अफ्रीका की तैयारी और टीम संयोजन पर कई सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
नामीबिया की बड़ी छलांग
आईसीसी टी20 रैंकिंग में इस समय नंबर-16 पर काबिज नामीबिया के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है। यह जीत सिर्फ एक मुकाबले की नहीं, बल्कि उस देश के क्रिकेट इतिहास की नई शुरुआत का प्रतीक बन गई है।














