शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को भारत के महान विभूतियों महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, आचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता एवं शिक्षिका प्रियवंदा ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम, मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन और मालवीय जी व वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमें शिक्षा, सत्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए।
