---Advertisement---

जमशेदपुर:चतरा के बड़े व्यापारी का शव होटल सन इंटरनेशनल में मिला,मची सनसनी, विधायक जनार्दन पासवान पहुंचे

On: June 25, 2025 11:17 AM
---Advertisement---

जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र के होटल सन इंटरनेशनल के कमरे से चतरा के बड़े कारोबारी और ठेकेदार सुबोध सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी मच गई है। सत्ता की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन चतरा के विधायक जनार्दन पासवान शहर पहुंच गए हैं। उनके साथ एक और पूर्व विधायक भी हैं।

होटल के कर्मचारी के मुताबिक रात में व्यापारी सुबोध सिंह और उनके मित्र और उनका ड्राइवर भी था। सुबह उनके मित्र ने बताया कि वे तकरीबन 9:00 बजे उठे और टॉयलेट से लौटे और उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वे उठ नहीं पाए तो होटल के कर्मचारियों को बुलाया। उसके बाद होटल के कर्मचारियों में व्हीलचेयर पर बैठकर टीएमएच भेज दिया। जबकि उनकी मौत की खबर है।

उधर आनन-फानन में मृत व्यवसायी के शव को टीएमएच में रखे जाने की सूचना मिली। हालांकि परिजनों को सूचना मिलते ही वे जमशेदपुर के लिए निकल पड़े हैं. उधर सुबोध सिंह की मौत की सूचना मिलते ही चतरा जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सुबोध सिंह चतरा शहर के बाइपास रोड नगवां मोहल्ला के रहने वाले थे. वे मूल रूप से हंटरगंज प्रखंड के ढौलिया के निवासी थे.

इधर खबर है कि विधायक जनार्दन पासवान और एक पूर्व विधायक मौके पर पहुंच गए हैं। विधायक जोनाथन पासवान में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी बात की है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now