गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने शुक्रवार को एक अनूठी पहल करते हुए अपने उद्देश्यों और सामाजिक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक संगीत और नाटकीय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर थाना के सामने जिला परिषद स्थित कार्यालय से किया गया। इसकी शुरुआत संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “इस रथ का मुख्य उद्देश्य संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और सामाजिक जागरूकता को गांव-गांव और पंचायत स्तर तक पहुंचाना है। संगीत और नाटकीय प्रस्तुतियों के माध्यम से दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या और महिला उत्पीड़न जैसे ज्वलंत मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।”
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250103-wa00511963198397296945808-1024x461.jpg)