बरहेट: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि बरहेट प्रखंड के सभी ग्रामीण, बुजुर्ग, भाई, माता-बहन, नौजवान, हमारे स्कूल- कॉलेज के बच्चों के साथ इस मिलन समारोह एवं जनता दरबार का उद्देश्य आप सब लोगों तक सरकार की योजना का लाभ पहुंच रहा है या नहीं, इसकी जानकारी लेना है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक यथाशीघ्र पहुंचाने का काम करें। हम राज्य के किसी भी क्षेत्र में कभी भी जाकर इसका निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से आज हम पहली बार इस ऐतिहासिक वीर भूमि भोगनाडीह से लोगों के बीच जाने के कार्यक्रम का प्रारंभ किया है। वे आज एस.एस.डी. उच्च विद्यालय बरहेट में आयोजित जनता दरबार-सह-योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने बरहेट में जनता दरबार-सह-योजनाओं का किया शिलान्यास

