शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और भवनाथपुर वीस क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गरबाँध स्थित राजा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ व शिलापट्ट अनावरण कर किया। उक्त सौंदर्यीकरण कार्य 54 लाख रुपये की लागत से होगा। तालाब पर बने सड़क को पीसीसी बनाया जाएगा। साथ ही सड़क के दोनों ओर लाइटिंग, घाट का निर्माण भी होगा। इस दौरान शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा की गरबाँध पंचायत को पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मेरे द्वारा आदर्श पंचायत के रूप में चयनित किया गया है।

पंचायत का समुचित विकास हो, इसके लिए लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। राजा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य हो जाने से पंचायत का प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास तेजी से हो रहा है। अधूरे सभी काम जल्द पूरे होंगे। सांसद ने कहा कि गरबाँध से बराईटांड तक पीसीसी सड़क काजल निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए हम काफी प्रयासरत है अगले कैबिनेट की बैठक में निश्चित रूप से इस सड़क को प्रस्तावित करवाया जायेगा।
