---Advertisement---

महिला सशक्तिकरण के बिना विकास की परिकल्पना संभव नही : मंगल

On: January 27, 2025 11:34 AM
---Advertisement---

विजय बाबा

सिमडेगा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर वनवासी कल्याण केंद्र सिमडेगा द्वारा ठेठईटांगर के बाघचट्टा बासजार टांड़ में रविवार को नारी सशक्तिकरण सह सरना सनातन धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाघचट्टा और आस-पास से आए लगभग एक दर्जन गांव के महिला ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किए वहीं पुरुषों ने मांदर और ढोलकी में संगीत भर कर अपनी कला क्षमता और प्रतिभा को प्रदर्शन किया। कला संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडलीय अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता ने कहा कि घर परिवार और समाज के विकास में नारी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जब तक नारी सशक्त नहीं होगा समाज का समुचित विकास की परिकल्पना नहीं किया जा सकता है। समय तेजी से बदल रहा है वैसी परिस्थिति में महिलाओं द्वारा अपने से पारंपरिक गीत गाना और पुरुषों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्र को बजाना यही हमारी संस्कृति है। 

बीरू नरेश विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र का वर्णन करते हुए सनातन धर्म के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि नारी ही बच्चों का प्रथम पाठशाला होता है। शिशु को जन्म देने से लेकर उसे काबिल बनाने तक महिलाओं का योगदान महत्व पूर्ण होता है। वनवासी कल्याण केंद्र के चंपा कुमारी ने वीरांगना मां दुर्गावती के वीरता की कहानी सुनाई। किरण चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्ति किए। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम में शामिल टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ममता कुमारी ने की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now