ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री वंशीधर नगर (गढ़वा) :– नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा में सोमवार को भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया।  नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की पूरे विधि विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा नवनिर्मित मंदिर को आकर्षक ढंग से फूल मालाओं द्वारा सजाया गया था। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत विद्वान आचार्य पंडित श्रीकांत मिश्रा द्वारा हनुमान जी की नवीन प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार व पंचामृत से अभिषेक कर विधि विधान से हनुमान जी की प्रतिमा को विराजित किया। इसके बाद हवन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली।

इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। पूजा के दौरान जय हनुमान, जय श्री राम, पवन पुत्र हनुमान की जय आदि के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। बता दे कि भगवान हनुमान की प्रतिमा 6 फुट की है। इसे अधौरा के ही कलाकारों ने कई माह में निर्मित किया है। मंदिर निर्माण कराने वाले शिवकुमार पासवान ने बताया कि अधौरा में हनुमान मंदिर नही होने से अपने आराध्य का पूजा करने भवनाथपुर मोड जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब यहां नित्य पूजा पाठ होगी। जिससे क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि आएगी।

मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी शारदा महेश प्रताप देव, संजय प्रताप देव, उदय देव, विद्या पासवान, शिव चंद्रवंशी, धर्मजीत विश्वकर्मा, बबलू शर्मा, गोलू, विनय देव, बाबू लाल चंद्रवंशी, राहुल कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार, अनमोल कुमार, अशोक बैठा, गुड्डू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *