अग्निवीर गावटे अक्षय लक्ष्मण की सियाचिन में ड्यूटी के दौरान ऊंचाई से जुड़ी चिकित्सकीय स्थिति के कारण मौत हो गई। अग्निपथ माॅडल के तहत गावटे अक्षय लक्ष्मण पहले अग्निवीर हैं जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है। उनकी मौत पर सेना मुख्यालय ने श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही है। वहीं, कहा गया है कि मृत अग्निवीर के परिवार को नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी।
परिवार को क्या मिलेगी मदद?
1. ₹48 लाख गैर-अंशदायी बीमा
2. सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष से ₹8 लाख
3. ₹44 लाख की अनुग्रह राशि
4. सेवा निधि में अग्निवीर (30%) का योगदान, सरकार द्वारा समान योगदान और उसपर ब्याज के साथ
5. परिजनों को मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक शेष कार्यकाल के लिए भी वेतन मिलेगा (₹13 लाख) से अधिक, शेष अवशिष्ट कार्यकाल के अनुसार