रांची/नई दिल्ली। भारत को डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के उद्देश्य से देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर ऐप “ब्लूएरा” (BlueEra) 15 अगस्त को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। ऐप को पूरी तरह भारतीय तकनीक और विकास पर आधारित बताया गया है, जिसमें किसी भी विदेशी निवेश की भागीदारी नहीं है।
लॉन्चिंग अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सह-संस्थापक मनीष शर्मा, एडवाइजर अविनाश पांडे और हरी शंकर पांडेय मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ब्लूएरा एक बहुआयामी मंच है, जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स, सुरक्षित मैसेजिंग और रोजगार के अवसरों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है।
ब्लूएरा ऐप को खासतौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने और छोटे व्यवसायों, स्थानीय विक्रेताओं व बाजारों को मजबूती देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। टीम का कहना है कि विदेशी ई-कॉमर्स और फूड कंपनियां भारतीय बाजार को नुकसान पहुंचा रही हैं। ऐसे समय में यह ऐप व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जोड़कर “स्वदेशी जन आंदोलन” को मजबूती देगा।
संस्थापक मनीष शर्मा ने कहा, “कई विदेशी चैट और एप्लीकेशन हमारे लोगों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह का लालच देते हैं, लेकिन हकीकत में वे भारतीय उपभोक्ताओं का डेटा अपनी पैरेंट कंपनियों और अन्य विदेशी कंपनियों को बेचकर हमें आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। ब्लूएरा टीम और हम भारतवासी ऐसा होने नहीं देंगे।”
एडवाइजर अविनाश पांडे ने कहा कि, “विदेशी निवेश वाली कई कंपनियां हमारे बाजार को तबाह करने में जुटी हैं। ब्लूएरा ऐप व्यापारियों को एक मंच पर जोड़कर बाजारों को फिर से गुलजार करने का प्रयास करेगा। इसके लिए हमें देशवासियों का सहयोग चाहिए।”
क्यों खास है ब्लूएरा?
पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित।
सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स, मैसेजिंग और रोजगार सुविधाएं एक ही ऐप में।
स्थानीय व्यापार और छोटे विक्रेताओं को बढ़ावा।
100% डेटा सुरक्षा की गारंटी।
विदेशी निवेश से पूरी तरह मुक्त।
देश का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप ‘ब्लूएरा’ लॉन्च: ई-कॉमर्स, मैसेजिंग और रोजगार सुविधाएं अब एक ही प्लेटफॉर्म पर

