झारखंड वार्ता संवाददाता
रांची/डेस्क। राजधानी के कटहल मोड़ इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों ने कारोबारी राधेश्याम साहू को आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम साहू को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना कटहल मोड़ स्थित शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़ एवं सीमेंट की दुकान के पास हुई। बताया गया कि राधेश्याम साहू रोजाना की तरह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, तभी दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
रांची में दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी पर फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारकर अपराधी फरार











