---Advertisement---

रामगढ़ में ज्वेलरी शॉप पर अपराधियों का तांडव, ढाई लाख नकद और जेवरात लूटे; भागते समय गिरा कट्टा

On: September 8, 2025 9:06 AM
---Advertisement---

रामगढ़ः जिले के सतकौड़ी नगर में रविवार शाम हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाकर बड़ा तांडव मचाया। रामगढ़ थाना क्षेत्र के महज 300 मीटर दूरी पर स्थित जीसी ज्वेलर्स नामक सोने-चांदी की होलसेल दुकान में चार से पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी हथियार लेकर घुस गए और लूटपाट को अंजाम दिया।

डकैतों ने दुकान से करीब ढाई लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर दुकान संचालक के पुत्र आशीष और स्टाफ के साथ मारपीट की गई। तिजोरी की चाबी नहीं देने पर अपराधियों ने आशीष को पिस्टल के बट से बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, लेकिन गनीमत रही कि कोई गोली नहीं लगी।

भागने के क्रम में डकैतों का एक देसी कट्टा दुकान के बाहर सड़क पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। गोलीबारी की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर बंद कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने कहा कि फुटेज के आधार पर डकैतों की पहचान की जाएगी। सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि चार-पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और ज्वेलरी व नकदी लूटकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद इलाके में दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now