गढ़वा: आज यानी 5 अक्टूबर को समाहरणालय सभाकक्ष में NH-75 से संबंधित गैरमजरूआ भूमि का रैयती के समतुल्य मुआवजा राशि भुगतान से संबंधित मौजा लातदाग एवं गोंदा के रैयतों के साथ अपर समाहर्ता,गढ़वा श्री राज महेश्वरम ने बैठक की। इस बैठक में मौजा लातदाग एवं गोंदा के लगभग 150 रैयत उपस्थित थे। अपर समाहर्ता के द्वारा सभी रैयतों की बाते सुनी गयी तथा जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें पूरी मदद करने की बाते कही गई। उन्होंने सभी रैयतों से कहा कि वैसे रैयत जिनका वैध दस्तावेज के आधार पर तीस वर्ष से अधिक दखलकार हैं उन्हें रैयती के समतुल्य मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने ग्राम लातदाग एवं गोंदा के रैयतों से आग्रह किया कि NH-75 सड़क निर्माण में अवरोध पैदा नहीं किया जाए।