---Advertisement---

सरस्वती विद्या मंदिर में दशम कक्षा के विद्यार्थियों का भावनात्मक विदाई समारोह, विदाई गीतों पर छलके आंसू

On: February 2, 2025 2:23 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं के भैया-बहनों का स्नेह मिलन सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा नवम के विद्यार्थियों ने दसवीं के भैया बहनों को सम्मान पूर्वक विदाई दी। विदाई कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जब दशम की बहनों ने विदाई गीत गाए, जिसमें भैया-बहन और शिक्षकगण भावुक हो उठे।

संस्कारों और शिक्षा को जीवन में उतरने की सीख

समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद प्रधानाचार्य रविकांत पाठक आचार्य अशोक कुमार सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव एवं नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से भारत माता ओम मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।

विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जोखू प्रसाद ने कहा कि आप भैया बहन की विदाई नहीं हो रही है। आप अपने जीवन की नई मुकाम हासिल करने के लिए जा रहे हैं। आप विद्यालय को भूल मत जाइएगा, और यहां के संस्कारों को बनाए रखिएगा। आप जहां भी जाएं आपके व्यवहार से विद्यालय की संस्कार झलके। उन्होंने कहा कि विदाई होने के बाद भैया बहन पुरातन छात्र कहलाएंगे। आप सभी बच्चे विद्यालय के नाज है। उन्होंने बच्चों को सभी विषय में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष निर्देश एवं शुभकामनाएं दी।

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा “कोई चलता पदचिह्नों पर, कोई पदचिह्न बनाता है..” है वही सूरमा इस जग में जो नूतन राष्ट्र बनता है..” उन्होंने भैया बहनों को लग्न आत्मनिर्भरता और उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। 

श्री पाठक ने विभिन्न घटनाक्रमों के द्वारा भैया बहनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों में सम्मान और समर्पण की भावना हर समय रहनी चाहिए। उन्होंने बालक ध्रुव, मर्यादा पुरुषोत्तम राम आदि के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए भैया बहनों को आवाहन किया। उन्होंने अपने अध्ययन यात्रा में आई हुई कठिनाइयों को बताते हुए उससे स्वजागरूकता पूर्वक सम्मान करने की कला सिखाई।

श्री पाठक ने कहा कि दशम कक्षा के बाद आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की फैकल्टी लेकर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करें। कोई भी विषय खराब नहीं होता बल्कि उसमें परिश्रम की आवश्यकता होती है। जब ओरिएंटेड कोर्स के पीछे भैया बहन भागते हैं, बल्कि उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर होना चाहिए। आप भैया बहन जहां भी रहे अपने विद्यालय को भूले नहीं और जरूरत पड़ने पर अपने आचार्य जी से संपर्क करते रहे। उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट सफलता के लिए ईश्वर से कामना की है।

बौद्धिक के क्रम में आचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि यह विदाई समारोह नहीं है आप यहां से दशम कक्षा पास होने पर अपने गुरुजन माता-पिता का सम्मान करेंगे और विद्यालय के संस्कारों को आत्मसात करेंगे।

भैया बहनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई शुभकामनाएं

कार्यक्रम के अंत में नवम के भैया बहनों द्वारा दशम के भैया बहनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं अल्पाहार भी कराया गया।

समारोह में विद्यालय परिवार की अहम भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य कौशलेंद्र झा, नंदलाल पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रजापति, अविनाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, सुजीत कुमार दुबे, प्रसून कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, रूपेश कुमार, अशोक कुमार, उमेश कुमार, अंकित जैन, कृष्ण मुरारी, दिनेश कुमार, नीति कुमारी, प्रियवंदा, रेनू पाठक, सलोनी कुमारी, तन्वी जोशी, आरती श्रीवास्तव, नेहा दव्य एवं चतुर्थ वर्गी कर्मचारी रेखा देवी, ललिता देवी, रीना देवी और सुरक्षा पहरी सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा नवम की बहन साक्षी कुमारी एवं नंदनी कुमारी ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन आचार्य अविनाश कुमार ने किया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित