ग्रामीण विकास को नई दिशा देने की कवायद, बायो गैस से रसोई को मिलेगी राहत : दीपिका पाण्डेय
गोला (रामगढ़): झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में जल छाजन विकास समिति के कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बायो गैस के प्रयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उनका कहना था कि इससे रसोईघरों में धुएं की समस्या से राहत मिलेगी और स्वच्छ ऊर्जा का प्रसार होगा। मंत्री ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि झारखंड सरकार जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचे।
- Advertisement -