नपं के सफाई सुपरवाईजर की काली करतूत से बांकी नदी का अस्तित्व खतरे में, बांके तेरी बांकी मैली हो गई, पापियों के जेब भरते भरते
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– बांके तेरी बांकी मैली हो गई, पापियों के जेब भरते भरते। यह किसी फिल्मी गीतों के बोल नहीं हकीकत है। अपनी जेब भरने की लालच में नपं के सफाई सुपरवाईजर ने बांके (श्रीकृष्ण) की बांकी (मां राधारानी) को मैला कर डाला है।
क्या कहते है नपं कार्यपालक पदाधिकारी
- Advertisement -